बलरामपुर, जुलाई 9 -- ललिया, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के पश्चिमी छोर पर लगभग चौबीस वर्षीय महिला का शव जुनैद के खेत के पास पुलिया के नीचे पड़ा मिला है। मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर ज्योति श्री, फोरेंसिक जांच टीम के साथ ललिया पुलिस घटना की छानबीन करने में जुटी है। बुधवार को सिंहपुर गांव के सद्दीक रजा व सिराज मछली पकड़ने के लिए सिंहपुर-झरिहरडीह मार्ग स्थित पुलिया के पास लगभग दो बजे गये थे। पुलिया के नीचे औंधे मुंह महिला का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला। जिस देखकर दोनों भयभीत हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि अशोक कुमार वर्मा व ग्राम प्रहरी तेवारी यादव को दी। सूचना पर ललिया थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र वर्मा, व क्षेत्राधिकारी सदर ज्योति श्री फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्...