सिमडेगा, जून 22 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बानो पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। एसपी एम अर्शी ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि बसिया थाना क्षेत्र की एक महिला 15 जून को टाटी से बानो आ रही थी। इसी क्रम में समडेगा के समीप रात के करीब नौ बजे कोलेबिरा थाना क्षेत्र के पोगलया गांव निवासी प्रमोद डांग अपनी स्कारपियों से महिला के समीप पहुंचा, और उसे अपनी गाड़ी में बैठाकर जबरदस्ती घर ले गया। एसपी ने बताया कि 16 जून को आरोपी ने महिला को उसी गाड़ी से टाटा जमशेदपुर ले गया। इसके बाद 17 जून को वह महिला को लेकर घर पहुंचने के नाम पर बानो की तरफ आने के दौरान आनन्दपुर मनोहरपुर के बीच में स्कार्पियो गाड़ी रोक कर पीड़िता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसके बाद पुनः पीड़ित महिला को लेकर वह नोवाम...