बोकारो, नवम्बर 29 -- शुक्रवार को महिला काव्य मंच ने मासिक गोष्ठी की। अध्यक्षता व स्वागत भाषण काजल भालोटिया ने दिया। मुख्य अतिथि अमृता शर्मा व विशिष्ट अतिथि शीला तिवारी थीं। गोष्ठी की शुरुआत अरूणा कलिका ने धुर सरस्वती वंदना से किया। मंच का संचालन रिना यादव व कार्यक्रम की रूप रेखा प्रदेश महासचिव अर्चना मिश्रा अश्क़ ने तैयार किया था। काव्य गोष्ठी में अर्चना मिश्रा अश्क, ज्योति वर्मा, ऋचा प्रियदर्शिनी, शीला तिवारी, सोनी कुमारी, खामोशी, रेणुका सिन्हा, करूण कलिका, क्रांति श्रीवास्तव, दीप्ति झा, रबिया शेख, आशा पुष्प, पद्मावती, ज्योति कुमारी, राखी, जयंती सिंह शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...