बोकारो, अगस्त 2 -- बोकारो। शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत सदस्यों ने दीप प्रज्वलन कर किया। पद्मावती ने सरस्वती वंदना गाए व मंच संचालन रिंकु गिरि ने किया। अध्यक्ष काजल भालोटीया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मंच की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रदेश महासचिव अर्चना अश्क मिश्रा ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। क्रांति श्रीवास्तव ने ले रवानी खून में हम रंग केसरिया भरेंगे, अमृता शर्मा ने राधामय कृष्ण, रिंकू गिरि रतन ने सावन के लम्हें, करूणा कलिका ने हरे- हरे सावन में , ज्योति वर्मा ने बीते दिनों की बात, सोनी कुमारी ने शिव की भक्ति, माला ने कजरी गाए। काजल भलोटिया ने आसान नहीं होता, रीना यादव ने तुम व सावन, राबिया शेख़ ने अब की बरस जो सा...