चतरा, अप्रैल 21 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अतंर्राष्ट्रीय महिला काव्य मंच की अध्यक्ष डॉ संध्या रानी शनिवार को चतरा मॉडल कॉलेज पहुंची जहां उनका स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनीष दयाल उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ संध्या रानी वर्तमान में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मरमदीरी में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। इन्होंने तीन विषयों क्रमश: दर्शनशास्त्र, हिन्दी तथा शिक्षाशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की हैं। इनके द्वारा कई पुस्तकों की रचना की गई है। जिसमें सृजन धारा, कोरोना एक आपबीती, अभिव्यक्ति, अभिव्यंजना तथा अतरंग प्रमुख हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...