लोहरदगा, जून 1 -- लोहरदगा, संवाददाता।एमएलए इंटर महिला कॉलेज लोहरदगा की छात्रा श्रुति कुमारी इंटर साइंस की परीक्षा में 455 अंक लाकर कालेज टापर और जिले में दूसरे स्थान पर रही हैं। कॉलेज का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कॉलेज की 24 छात्राएं प्रथम और 21 छात्राएं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं।श्रुति कुमारी भंडरा प्रखंड के आकाशी गांव निवासी एलआईसी एजेंट अमरदीप तिवारी और रेखा देवी की बेटी हैं।श्रुति आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। इनका कहना है कि मोटिवेशन से ज्यादा अनुशासन विद्यार्थी के लिए जरूरी है। अनुशासित रहकर पढ़ाई करने से ही यह सफलता मिली है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कथन- कि यह देश रहना चाहिए, इससे काफी प्रेरणा मिली है और देश के लिए समर्पित होकर कार्य करना है।साइमा रऊफ 397 अंक के साथ दूसरे, रिद्धिमा मिश्रा 356 अंक के स...