लोहरदगा, जुलाई 26 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा शहर के शिक्षण संस्थानों के आसपास छात्राओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है। अजय उद्यान, महिला कालेज के समीप मनचलों और असामाजिक तत्वों के बढ़ते जमावड़े, अव्यवस्थित आटो पार्किंग आदि से निबटने के लिए शुक्रवार को सदर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई। कालेज गेट के सामने पार्क आटो को हटावाया और चालान की प्रक्रिया की गई। एमएलए महिला कालेज में शिक्षकों से बात की। कालेज गेट के सामने पार्किंग और जमावड़े के बारे में उन्हें बताया गया। लोहरदगा एसपी सादिक अनवर रिजवी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। एसपी ने ट्रैफिक प्रभारी को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में कालेज गेट के सामने गाड़ियों की पार्किंग और अवांछित तत्वों का जमावड़ा न हो। उन्होंने समय-समय पर इसके लिए...