रामगढ़, नवम्बर 5 -- कुजू, निज प्रतिनिधि। सीसीएल करमा परियोजना में 17 वर्षों से एक्सप्लोसिव में कार्यरत महिला कामगार गीता देवी को बेहतर व मुस्तैद काम को सीसीएल कुजू क्षेत्र के जीएम राजीव कुमार सिन्हा ने करमा पीओ रामेश्वर मुंडा की मौजूदगी में स्वागत किया गया। इस दौरान खान प्रबंधक संजय कुमार सिंह, देवेंद्र शर्मा, युगल महतो व तुलेश्वर प्रजापति भी मौजूद रहे। कुजू जीएम व करमा पीओ ने गीता देवी को बुके के साथ ही मिठाई देकर स्वागत किया। वहीं अन्य कामगारों को भी इससे सिख लेने को प्रेरित किया। इससे ही कोल इंडिया चेयरमैन ने गीता देवी को कोलकाता में स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रशस्ति पत्र और 25 हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया था। इस दौरान सीसीएल कुजू क्षेत्र के तीन वरीय अधिकारियों को भी कोल इंडिया स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया है। इस सम्...