प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज। संगम सभागार में एडीएम सिटी सत्यम मिश्र की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। एपीओ ने जिले में महिला अपराध और पॉक्सो एक्ट के तहत चल रहे मामलों के बारे में जानकारी दी। शासकीय अधिवक्ता भी इस बैठक में शामिल रहे। अधिवक्ताओं ने मिशन शक्ति के तहत जिले में संचालित मामलों में कहा कि पुलिस विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों में वो भी शिकरत करेंगे और बच्चियों को अपराधों के लिए बनाए गए कानूनों की जानकारी देंगे। पुलिस अफसरों ने महिला अपराध की रोकथाम के लिए बनाए गए कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उधर एक अन्य कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नगर पंचायतों में कार्यक्रम संचालित करने के लिए कहा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...