रामपुर, जुलाई 4 -- सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में तैनात महिला कांस्टेबल का वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि ढाबे पर खाना लेने गई महिला कांस्टेबल का वीडियो बना लिया गया, जिसे बाद में दो युवकों ने स्टेडियम में दिखाया और वीडियो डिलीट करने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की। विरोध करने पर महिला सिपाही से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता की शिकायत पर गुरुवार को ढाबा मालिक सहित चार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मेरठ निवासी महिला पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। वह इन दिनों पुलिस विभाग की ओर से खेल की तैयारी कर रही है। वह प्रैक्टिस करने के लिए सुबह-शाम स्टेडियम जाती है। एक दिन रात में वह अनमोल ढाबा से खाना लेने गई थी। ढाबा पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। आरोप है कि 26 जून को स्टेडियम गई तो दो यु...