मुजफ्फर नगर, सितम्बर 21 -- चरथावल।नोएडा के थाना दादरी में तैनात महिला कांस्टेबल अनुराधा की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना मिलते ही कांस्टेबल की ससुराल रोनी हरजीपुर और मायका हरियाखेड़ा में कोहराम मच गया। गमजदा परिजन महिला कांस्टेबल के निज निवास गाजियाबाद के लिए रवाना हो गए। बुढ़ाना थानाक्षेत्र के ग्राम हरियाखेड़ा निवासी अनुराधा वर्ष 2011 में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के रूप में तैनात हुई थी। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हरजीपुर निवासी कंप्यूटर इंजिनियर गौतम से महिला कांस्टेबल अनुराधा की वर्ष 2017 में शादी हुई थी। पेशे से कंप्यूटर इंजीनियर गौतम पुत्र सत्येंद्र वर्क फ्रॉम होम के तहत गाजियाबाद से ही प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।जिससे उनको एक सात वर्षीय बेटा और पांच वर्षीय बेटी थी। महिला कांस्टेबल अनुराधा के सड़क दुर्घटना में मौत की सूचन...