अमरोहा, अगस्त 10 -- सैदनगली थाना क्षेत्र के गांव भीकनपुर शर्की निवासी महिला कांस्टेबल आत्महत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी सतवंत सिंह के खिलाफ पुलिस ने अदालत के आदेश पर कार्रवाई शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने क्षेत्र के गांव ईशापुर शर्की में आरोपी के घर कुर्की नोटिस चस्पा किया। महिला कांस्टेबल रितु का शव बीती 27 मई को लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में फांसी के फंदे से लटका मिला था। कॉल डिटेल से पता लगा कि क्षेत्र के गांव भीकनपुर शर्की निवासी एसएसबी का जवान रितु को परेशान कर रहा था। परिजनों ने गाजीपुर जनपद में आरोपी सतवंत सिंह निवासी ईशापुर शर्की के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया था। आरोपी की तैनाती रुद्रपुर में है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद से वह ड्यूटी से भी फरार है। अदालत ने उसके खिलाफ कुर्की वारंट जारी किया है...