रुद्रपुर, सितम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सोमवार को सिटी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्र की 50 से अधिक कांग्रेसी महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। मीना शर्मा ने कहा कि महिला कांग्रेस की स्थापना को 41 वर्ष पूरे हो चुके हैं और राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा व प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में संगठन लगातार मजबूती की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर क्षेत्र में लगभग 1000 महिलाओं को महिला कांग्रेस से जोड़ा गया है, जो पार्टी की रीढ़ हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ममता हालदार सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...