समस्तीपुर, अक्टूबर 5 -- मोहिउद्दीननगर। राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के द्वारा गरीब, विकलांग एवं विधवा महिलाओं के बीच शनिवार को साड़ी, सेनेटरी पैड और थैलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष विनीता भगत ने किया। इस दौरान प्रवीण भगत, आयुष भगत, डॉ. निगाहबान अहमद खान एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। विनीता भगत ने कहा कि यह पहल महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। केंद्रीय प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी सह कांग्रेस का उद्देश्य है कि हर महिला को स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का अवसर मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...