देहरादून, नवम्बर 14 -- महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने परेड ग्राउंड के पास शौचालय बंद होने पर धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष गैरोला ने कहा कि पांच दिनों से परेड ग्राउंड धरने पर बैठे उपनल कर्मचारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। परेड ग्राउंड के पास शौचालय है जो बंद रहता है। इस वजह से धरने पर बैठीं महिला उपनल कर्मचारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने धरना देकर तत्काल सुविधा बहाल करने की मांग उठाई है। अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि महिलाओं के लिए बुनियादी सुविधाएं बंद होना अमानवीय और असंवेदनशील है। महिलाओं की गरिमा से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार से मांग है कि शौचालय तुरंत खोला जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...