देवघर, मई 18 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। मध्य प्रदेश के जनजातीय मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान के खिलाफ रविवार को जसीडीह के संथाली मुहल्ला में देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में मंत्री विजय शाह का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने मंत्री विजय शाह के बयान को न केवल महिलाओं का अपमान बताया, बल्कि देश की सेना और राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला भी करार दिया। इस मौके पर झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने मांग की कि ऐसे मंत्री को तत्काल पद से बर्खास्त कर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। वहीं जिला इंटक के अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने कहा कि विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति को मंत्री पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है। मौके पर महिला अध्यक्ष प्रमिला देवी ने कहा ...