वाराणसी, दिसम्बर 5 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सिगरा स्थित फ्लैट में सेक्स रैकेट पकड़े जाने के प्रकरण में महिला कांग्रेस ने जिला प्रशासन से जांच और कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को पराड़कर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान महिला कांग्रेस की जिला और महानगर अध्यक्ष अनुराधा यादव, पूनम विश्वकर्मा और पूर्व पीसीसी सदस्य पूनम कुंडू ने भाजपा नेत्री शालिनी यादव से भी सवाल भी पूछे। महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री सुप्रिया श्रीनेत्र और महानगर अध्यक्ष वाराणसी सहित कांग्रेस नेताओं पर शालिनी यादव की ओर से लगाए गए आरोपों का जवाब दिया। कहा कि पुलिस से मिली जानकारी को सोशल मीडिया पर डाला गया था। शालिनी यादव अब फ्लैट का मालिकाना हक अपने पास न होने का दावा कर रही हैं। वह स्पष्ट करें पति के नाम से फ्लैट है तो उसमे पत्नी का अधि...