रुद्रपुर, मई 26 -- रुद्रपुर, संवाददाता। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगरपालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन मीना शर्मा ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में महिला कांग्रेस को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बैठक की। हरिद्वार लोकसभा में महिला कांग्रेस की भूमिका और संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव और प्रभारी सुनीता कश्यप, हरिद्वार महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता जोशी, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...