अल्मोड़ा, अक्टूबर 14 -- चिलियानौला नगर पालिका से हुई शुरूआत, पूरे जिले में चलेगा अभियान रानीखेत, संवाददाता। महिला कांग्रेस ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत कर दी है। चिलियानौला नगर पालिका के शक्ति चौक में आयोजित अभियान में दर्जनों लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। महिला जिलाध्यक्ष गीता पवार ने कांग्रेस के इस देश व्यापी अभियान के बारे में बताया। कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी को बढ़चढ़कर आगे आने की जरूरत है। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि वोट देना आम नागरिक का अधिकार है। लेकिन पिछले कुछ सालों से वोट चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ रही हैं। कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दो जगह वोट चोरी के सुबूत दे दिए, लेकिन चुनाव आयोग और सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इसीलिए कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता को जागर...