रांची, जून 14 -- पिपरवार ,संवाददाता। महिला कांग्रेस की झारखंड प्रदेश अध्यक्षा गुंजन कुमारी सिंह ने शनिवार को चतरा डीसी कीर्ति श्री से चतरा स्थित सर्किट हाउस कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। चतरा के संपूर्ण विकास को लेकर दोनों ने आपस में चर्चा की। मुलाकात के दौरान बचरा उत्तरी पंचायत में विकास को लेकर एक सुझाव पत्र भी सौपा गया, जिसमें मुख्य रूप से पंचायत में मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने, सीसीएल द्वारा उपलब्ध डीएमएफटी फंड को जरूरी स्थान पर खर्च करने और चतरा जिला के बचरा पंचायत और टंडवा प्रखंड के आसपास पंचायतों में स्वास्थ्य शिक्षा महिला सशक्तिकरण के लिए कुटीर उद्योग, सड़क, पानी की समुचित व्यवस्था करने पर बात रखी, जिसपर डीसी कीर्ति श्री ने सहमति जताई। इस मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव पिंकी सिंह भी उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान ...