पीलीभीत, जून 13 -- जिला महिला कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारियों ने उप्र में महिलाओं के हो रहे उत्पीड़न एवं महिला सुरक्षा के संबंध में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रवेश कुमार को देकर कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में महिलाओं के साथ क्रूरतापूर्वक उत्पीड़न और यौनशोषण की घटनाओं को उठाया गया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर भी बिंदु रखा गया। उप्र सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करने वालों में महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरिता चौहान, पीसीसी पुष्पा गंगवार, नफीसा, साक्षी, छाया, प्रभा देवी, सीमा देवी, सरिता वर्मा आदि रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...