देहरादून, मई 14 -- देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस ने भाजपा नेता विजय शाह की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर रोष जताते हुए देहरादून के कनक चौक बुधवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी की गई। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भाजपा के नेता विजय शाह के बयान को निंदनीय बताते हुए कड़ी निंदा की है। कहा कि यह न केवल भारतीय सेना की गरिमा का अपमान है, बल्कि भारत की बेटियों के आत्मसम्मान पर सीधा हमला है। विजय शाह ने अपनी घटिया सोच और घटिया बयान से यह साबित कर दिया है कि भाजपा की मानसिकता हमेशा महिलाओं और उनके सम्मान के खिलाफ रही है। उन्होंने कहा कि कर्नल सोफिया न केवल देश की पहली महिला सैन्य अधिकारी हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास का नेतृत्व किय...