देहरादून, जून 16 -- उत्तराखंड में महिला अपराध की घटनाओं को लेकर महिला कांग्रेस ने नंदा की चौकी स्थित राज्य महिला आयोग के दफ्तर में प्रदर्शन किया। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि महिला सम्मान, भ्रष्टाचार, भय मुक्त समाज और महिला अपराधों पर अंकुश लगाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने राज्यपाल और महिला आयोग अध्यक्ष को प्रेषित ज्ञापन में महिलाओं और नाबालिग बच्चियों के खिलाफ हिंसा, बलात्कार और जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने की मांग की। महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि तीन साल में राज्य में हत्या, मासूमों से बलात्कार एवं महिलाओं से सम्बन्धित जघन्य अपराध की घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है। हर दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने सत्ताधारी दल के नेताओं की इन अपराधों में मिलीभगत की भी चिंता जताते हुए ब्यौरा...