रामपुर, फरवरी 1 -- महिला कल्याण समिति के तत्वाधान में वंसत पंचमी तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्षय में एक कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कार्यक्रम में समिति की उपाध्यक्ष सरिता सिंहल और विजय दिवाकर ने समस्त अतिथियों को वंसत पंचमी के महत्व के बारे में बताया। समिति के द्वारा हवन यज्ञ का भी आयोजन कराया गया। सभी ने हवन यज्ञ में आहुतिया देकर धर्मलाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में भजन गायक प्रेंम खत्री ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर रेखा रस्तोगी,मधु अग्रवाल,उषा मेंहदीरत्ता,रागिनी गुप्ता,अंशु सिंहल,साधना खंडेलवाल,आभा सिंह,प्रीति जैन,राजरानी आदि उपस्थित रहे। नौरंगपुर में हुआ रामायण के पाठ का आयोजन रामपुर। ग्राम नौरंगपुर में राम भक्तों ने श्री राम मंदिर में रामायण के पाठ और कीर्तन का आयोजन किया। भक्तों ने विधि‌ विधान से कन्...