पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग में प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर मोनिका राणा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह बरेली में कार्यरत हैं। डीपीओ प्रगति गुप्ता के चित्रकूटधाम कर्वी में स्थानांतरण के बाद पद रिक्त हुआ था। नवागत जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा ने कहा कि महिला कल्याण विभाग में जो भी योजनाएं चल रही है। उन योजनाओं का पात्रों को लाभ दिलवाया जाएगा। यह प्राथमिकता रहेगी। आईजीआरएस शिकायत का गुणवत्तापरक निस्तारण् कराया जाएगा। पात्रों को लाभ पहुंचाने की दिशा में विभाग सदैव तत्पर रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...