सोनभद्र, सितम्बर 10 -- सोनभद्र, संवाददाता। महिला कल्याण विभाग की तरफ से संचालित हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के तहत ब्लाक दुद्धी के खजुरी में बुधवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और बेटियों के बारे में जागरूक किया गया। डीएमसी नीतू यति, जेंडर स्पेशलिस्ट साधना मिश्रा व सीमा द्विवेदी ने महिलाओं को उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।कुपोषणता को किस तरीके से खत्म किया जा सकता है, इसके बारे में जागरूक किया गया। महिला कल्याण विभाग की तरफ से संचालित विभिन्न योजनाओं, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना ,(सामान्य ), स्पॉन्सरशिप योजना, कन्या सुमंगला योजना, बाल श्रम, वन स्टॉप सेंटर ,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर , निराश्रित महिला पेंशन ,घरेलू हिंसा आदि की जानकारी दी गई। पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम ...