नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित 44वें अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में शनिवार को काफी संख्या में लोग पहुंचे। इस दौरान यहां कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। 18 नवंबर तक बिजनेस डेज हैं। आम लोगों का प्रवेश 19 नवंबर से शुरू होगा। इसके बावजूद लोग बिजनेस डेज की टिकट खरीदकर परिवार के साथ मेले में पहुंच रहे हैं। शनिवार को सप्ताहांत के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों से काफी संख्या में लोग मेले को देखने पहुंचे। मेले में विभिन्न राज्यों से आईं महिला शिल्पकारों की कलाकृतियां लोगों की पहली पसंद बनी हुई हैं। लोग इन वस्तुओं की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) के अधिकारियों के अनुसार शनिवार को शाम पांच बजे तक मेले में लगभग 20 हजार लोग पहुंचे। लोगों में मेले को ...