हरदोई, जनवरी 4 -- हरदोई, वरिष्ठ संवाददाता। कलेक्ट्रेट से चंद कदमों की दूरी पर स्थित विकास भवन में स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के अंदर महिला लिपिक से छेड़छाड़ के मामले में आरोपित एक सीडीपीओ को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चर्चा है कि शासन स्तर पर इस मामले में कड़ा रुख अपनाने के बाद जिले के अधिकारी भी सक्रिय हो गए हैं। लखनऊ निवासी युवती बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में मुख्य सेविका के पद पर कार्यरत है। उसकी तैनाती इस समय हरदोई जिले के विकास भवन स्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में है। पीड़िता के अनुसार उसके साथ छेड़छाड़ की शुरुआत 1 नवंबर को हुई थी। बार-बार परेशान करने पर 40वें दिन 10 दिसंबर को डीएम से शिकायत की। इसके बाद आरोपित लिपिक लखनऊ के राजाजीपुरम निवासी कमल कुमार के खिलाफ कोतवाली शहर में एफआईआर दर्ज हुई।...