गाजीपुर, फरवरी 27 -- गाजीपुर। संयुक्त कर्मचारी समन्वय संघर्ष समिति संघ की बैठक शहर स्थित एक मैरेज हाल में दीनानाथ कुशवाहा की अध्यक्ष्ता में किया गया। इस दौरान सीएमओ की ओर से संविदाकर्मियों का स्थानांतरण 70 से 80 किलोमीटर दूर किए जाने का विरोध किया गया। प्रदेश अध्यक्ष धनन्जय तिवारी ने कहा कि जिनके स्थानातंरण किए गए हैं उनमें महिला कर्मी भी हैं। इनमें से कुछ गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। विद्या यादव की बाईपास सर्जरी होने वाली है जबकि दिव्या श्रीवास्तव भी बीमारी की हालत में हैं। पुष्पा राजभर का कैंसर का आपरेशन हो चुका है। संविदाकर्मियों का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा। बहुत जरूरी हो तब ब्लाक के अंदर ही स्थानातंरण किए जाने का नियम है। इसके बाद भी सीएमओ मनमाना रवैया अपना रहे हैं। सीएमओ ने अपना आदेश वापस नहीं लिया तब उनके कार्यालय में सत्याग्रह ...