धनबाद, जुलाई 18 -- धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के प्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों के बीच गुरुवार को दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक शुरू हुई। बैठक में 75 मांगें रखी गईं। डीआरएम अखिलेश मिश्र के साथ-साथ बारी-बारी से सभी शाखा अधिकारी यूनियन की मांगों को सुनेंगे। पहले दिन यूनियन प्रतिनिधियों ने ट्रैकमैन व तकनीकी स्टाफ की समस्याओं के साथ-साथ महिला रेलकर्मियों के चेंजिंग रूम व चाइल्ड केयर जैसी जरूरी सुविधाओं का मुद्दा उठाया। इसके अलावा रनिंग कर्मचारियों से जुड़ी मांगों को भी जोरशोर से उठाया गया था। रेलवे की ओर से सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीपीओ अशोक कुमार, सीनियर डीईएन कोआर्डिनेशन प्रदीप कुमार और यूनियन की ओर से बीआर सिंह, सुनील कुमार सिंह और संजीव कुमार ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...