देहरादून, अक्टूबर 25 -- हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र स्थित सैनी आश्रम में एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता, मारपीट और धमकी के मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोप है कि कार्यालय में घुसकर महिला से अभद्रता की गई और दस्तावेज को फाड़ा गया। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा के मुताबिक सैनी आश्रम ज्वालापुर में कार्यरत पीड़िता दीपिका सैनी पत्नी अक्षय कुमार ने शिकायत कर बताया कि घटना बीते 18 अक्तूबर की है, जब वह कार्यालय में बैठकर आश्रम का दैनिक कार्य कर रही थीं। आरोप है कि उसी दौरान मनोज सैनी पुत्र मोतीराम सैनी निवासी शांति विहार, आर्य नगर रुड़की, कर्ण सिंह सैनी पुत्र रामचंद्र निवासी प्रीत विहार कॉलोनी रुड़की, और समय सिंह सैनी पुत्र बलदेव सिंह निवासी किशनपुर जमालपुर रुड़की, जबरन कार्यालय में घुस आए। आरोप लगाया कि तीनों ने कार्यालय ...