मिर्जापुर, सितम्बर 29 -- मड़िहान, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील में सोमवार की सुबह संग्रह विभाग की महिला अनुसेवक से छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता ने आरोपी चकबंदी लेखपाल के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। मड़िहान तहसील में एक महिला संग्रह विभाग में अनुसेवक के पद पर तैनात है। प्रतिदिन की तरह वह सोमवार को तहसील पहुंची। महिला अनुसेवक का आरोप है कि सुबह लगभग साढ़े नौ बजे तहसील पहुंची और कार्यालय में अपना बैग रखकर शौचालय में लघुशंका करने गई। उसी दौरान चकबंदी लेखपाल धर्मेंद्र सेठ वहां पहुंच गए और छेड़खानी करने लगे। किसी तरह उनके चंगुल से बचकर परिसर में आई और शोर मचाना शुरु किया। इतने में तहसील परिसर में मौजूद अन्य कर्मचारी जुट गए। पीआरवी को सूचना दी। सूचना पर पहुं...