मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सदर अस्पताल की पैथोलॉजी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अस्पताल के ही एक डॉक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उसने इसकी शिकायत सीएस डॉ. अजय कुमार से की है। मंगलवार शाम महिला कर्मचारी ने डॉक्टर पर पैथोलॉजी में घुसकर गाली देने का आरोप लगाया। सीएस ने बताया कि महिला की शिकायत पर अस्पताल अधीक्षक को कार्रवाई के लिए कहा गया है। महिला ने लिखित शिकायत नहीं की है। लिखित शिकायत आने पर हमलोग भी जांच करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...