हरदोई, जनवरी 2 -- हरदोई। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की महिला कर्मचारी के ट्रेन से गिरकर घायल होने के मामले की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर ने घटनास्थल पर पहुंचकर लखनऊ जिले की काकोरी थाना पुलिस के साथ छानबीन की। फिलहाल पीड़िता का उपचार चल रहा है। उसके होश में आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को सीओ सिटी अंकित मिश्रा की अगुवाई में पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा। सीओ ने बताया कि घटनास्थल पर काकोरी थाना पुलिस संग बिंदुवार छानबीन की गई। रेलवे स्टेशन के कर्मियों ने किसी यात्री के ट्रेन से गिरने की सूचना मिलने से इन्कार किया। पीड़िता के साथ एक अन्य महिला कर्मचारी लखनऊ से आई थी, जो दूसरी बोगी में बैठी थी। उससे भी पूछताछ की गई। उसने जानकारी दी कि उसकी फोन से बातचीत हुई थी तब उसने ...