मिर्जापुर, जनवरी 1 -- मिर्जापुर। जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के नैठी पचवां ग्राम में एक महिला के साथ मारपीट और धमकी देने के मामले में अदालत के आदेश पर पुलिस ने बारह लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। नैठी पचवां निवासी गुलाबी देवी स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में बतौर दाई कार्यरत हैं। पीड़िता के अनुसार, बीते 19 सितंबर की सुबह करीब 8 बजे वह स्कूल में साफ-सफाई के लिए जा रही थीं। खलिहान के पास पहुंचते ही गांव के प्रभु नारायण, जगत नारायण, अरविंद पटेल, अवधेश, आशीष, विजय नारायण, घरभरन, श्रीराम, उषा देवी, रीता, संध्या देवी और गोलू ने उन्हें घेर लिया। प्रभु नारायण और जगत नारायण ने गुलाबी देवी पर दबाव बनाया कि उन्होंने तीन अगस्त को जो शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, उसे वापस ले लें। मना करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी-ड...