रुद्रपुर, नवम्बर 12 -- रुद्रपुर, संवाददाता। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में कुछ दिन पूर्व कार्य के दौरान एक महिला कर्मचारी की अंगुली कटने का मामला तूल पकड़ गया है। बुधवार को पूर्व दर्जाधारी हरीश पनेरू, छात्रसंघ अध्यक्ष रजत बिष्ट, हल्द्वानी छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक गोस्वामी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया के नेतृत्व में युवाओं ने फैक्ट्री गेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रोजगार की तलाश में आई युवती के साथ लगातार उत्पीड़न किया गया, जिसके चलते उसे हादसे का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सिडकुल पंतनगर में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है। युवाओं ने सिडकुल चौकी पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अब तक फैक्ट्री प्र...