शामली, मई 30 -- शहर के नगर पालिका परिषद सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वी जयंती के अवसर पर महिला कर्मचारियों को डूडा विभाग के द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा स्वमनिर्मित खाद्य सामग्री एवं लड्डू गोपाल के ड्रेस के स्टॉल लगाकर जानकारी दी। ब्रांड एंबेसडर बीना अग्रवाल के द्वारा रानी अहिल्याबाई होलकर के जीवन से जुड़ी घटनाओं की जानकारी दी गई तथा उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका की सफाई खाद्य निरीक्षक आदेश कुमार सैनी, ब्रांड एंबेसडर प्रदीप सिंघल, ब्रांड एंबेसडर बीना अग्रवाल, आईटीसी मिशन सुनहरा कल की ओर से क्लस्टर सुपरवाइजर सुनील कुमार, वैभव गोयल, विनोद कुमार कंडेरा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...