लखनऊ, जून 21 -- महिला दिन में साथियों संग बंद घरों की चिह्नित करती थी और रात के वक्त गिरोह के सदस्य चोरियां करते थे। शुक्रवार को गाजीपुर थाने की पुलिस ने कुकरैल कब्रिस्तान के पास से सरगना को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। वहीं, महिला समेत सात लोग और पकड़े गए। जिन्होंने एक हफ्ते के अंदर पांच चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। आरोपितों के पास से चुराए गए गहने और रुपये भी बरामद हुए। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्यों का काम बंटा हुआ था। दिन में मानसी शर्मा के साथ विकास यादव और रोहित थारू बंद घरों को चिह्नित करते हैं। जिसके बाद सरगना हिमांशु थारू उर्फ संजू बाबा को सूचना दी जाती है। वहीं, संजू अन्य सदस्यों के साथ रात में चिह्नित घरों में वारदात करता है। इंस्पेक्टर के मुताबिक मानसी शर्मा पहले भी घटनाओं में शामिल रही या नहीं। इसकी...