टिहरी, अगस्त 19 -- मंगलवार को डीएम नितिका खण्डेलवाल ने 14 दिवसीय महिला बेसिक व्हाइट वाटर कयाकिंग प्रशिक्षण कोर्स का शुभारंभ किया। टिहरी झील में महिलाओं के पहली बार कयाकिंग प्रशिक्षण की शुरुआत की गई। इससे स्थानीय महिलाओं को साहसिक खेलों में में आगे आने का मौका मिलेगा। महिलायें इससे स्वरोजगार की ओर भी कदम बढ़ायेंगी। कयाकिंग प्रशिक्षण के शुभारंभ पर डीएम ने नितिका ने प्रशिक्षणार्थी युवतियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह केवल एक साहसिक खेल ही नहीं बल्कि एक लाइफ सेविंग स्किल भी है। प्रशिक्षण के दौरान आप न केवल अपने डर पर काबू पाएंगी, बल्कि दूसरों को बचाने का हुनर भी सीखेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक खेलों के अनेक अवसर हैं। जिनके माध्यम से आप अनुभव अर्जित कर जीवनभर लोगों की मदद कर सकती हैं। जिलाधिकारी ने छात्राओं को प्रेरित करते ह...