गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। बांग्लादेश में बीते दिनों हुए महिला कबड्डी विश्वकप को जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल गाजियाबाद कमिश्नरेट की महिला सिपाही अनु कुमारी को पुलिस आयुक्त ने गुरुवार को 50 हजार रुपये का प्रशस्ति पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस आयुक्त के मुताबिक अनु कुमारी ने विश्वकप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड ने बताया कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित महिला कबड्डी विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया। इस शानदार जीत में गाजियाबाद कमिश्नरेट में तैनात महिला आरक्षी अनु कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस बल का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया। भारतीय टीम की इस बड़ी उपलब्धि प...