मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- शाहपुर। जनपद मथुरा के कोसीकला में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में महिला कबड्डी खिलाड़ियों ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में आगरा की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद मुजफ्फरनगर की महिला कबड्डी टीम का मुकाबला शामली खिलाड़ियों की टीम से खेला गया, जिसमें मुजफ्फरनगर की टीम ने शामली की टीम को हराकर फाइनल मैच में प्रवेश किया। फाइनल का मुकाबला महिला खिलाड़ियों का अलीगढ़ की टीम के साथ खेला गया, जिसमें अलीगढ़ की टीम विजयी रही और मुजफ्फरनगर की टीम उप विजेता रही। इस दौरान विजेता टीमों को कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण द्वारा टीमों को सम्मानित किया गया। इस दौरान कबड्डी सचिव मास्टर रामपाल सिंह ने बताया कि मुजफ्फरनगर की टीम 12,13,14 जनवरी को गाजीपुर में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में प्रत...