गंगापार, दिसम्बर 21 -- सरदार वल्लभभाई पटेल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित सत्यम सिंह स्मारक महिला कबड्डी महासंग्राम का शुभारंभ बाबूगंज के मैदान में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता रविवार को प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप पटेल ने किया। महिला कबड्डी महासंग्राम में प्रतापगढ़, प्रयागराज, सैदाबाद, बालीपुर, कौशांबी सहित एक दर्जन से अधिक टीमों ने प्रतिभाग किया। उद्घाटन मुकाबला केपी इंटर कॉलेज प्रयागराज और प्रतापगढ़ की टीम के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष और रोमांचक खेल के बाद प्रतापगढ़ की टीम ने उद्घाटन मैच में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत की। यह कबड्डी महासंग्राम डॉ. सुधा सिंह की देखरेख में तथा कबड्डी कोच विजलेश भारतीय के संयोजन में आयोजित किया गया, जबकि संचालन शैलेंद्र कुमार ने किया। आयोजन में कबड्डी संघ प्रयागराज के...