आरा, दिसम्बर 1 -- आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय महिला कबड्डी 2025-26 का आयोजन महिला कॉलेज डालमियानगर डेहरी (रोहतास) में 28 से 29 नवंबर तक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में एसबी कॉलेज विजेता और एचडी जैन कॉलेज आरा की महिला कबड्डी टीम उपविजेता रही। एसबी कॉलेज की विजेता टीम को प्राचार्या प्रो आभा सिंह, खेलकूद प्रभारी डॉ कुमारी प्रियंका भारती, बर्सर डॉ अरविंद कुमार, पीटीआई अनिल राय ने बधाई दी। वहीं जैन कॉलेज की महिला कबड्डी टीम को प्राचार्य प्रो नरेंद्र कुमार ने बधाई देते हुए इसका श्रेय पीटीआई कन्हैया सिंह के खेल के प्रति समर्पण भाव को दिया। कबड्डी टीम में चंदा कुमारी, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, वमी पांडे, रेखा कुमारी, आयुषी भारद्वाज, गोल्डी कुमारी, सोनाली, नीतिका, काजल, सुरभि सभी ने कड़ी मेहनत से जैन कॉलेज को उपविजेता की ...