उरई, नवम्बर 20 -- उरई। मासूम बच्चे को सीने से चिपक कर उरई झांसी रुट पर यात्रियों को रोडवेज सेवा प्रदान कर रही उरई रोडवेज डिपो की संविदा परिचालक निधि तिवारी की परेशानी को सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने गंभीरता से लिया है। िपछले िदनों ऑन ड्यूटी महिला कंडेक्टर के बच्चे को चोट लगने पर उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक झांसी को पत्र लिखा है। इसमें महिला की परेशानी को विस्तार से बताते हुए उसे कार्यालय में ही अटैच किए जाने के लिए कहा है। इधर, मासूम बच्चे को साथ लेकर िदन रात रोडवेज बस में टिकट काट रही महिला कंडेक्टर को सोशल मीडिया पर खूब सहानुभूति मिल रही है। उन्होंने भी रोडवेज अधिकारियों से गुजारिश की है कि आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कार्यालय में ही कार्यरत किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...