लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ, संवाददाता। परिवहन विभाग की एक महिला कंडक्टर ने बस चालक के खिलाफ वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि चालक ने उससे फोन कर अश्लील बातें कीं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने चालक की बातों को रिकार्ड कर पुलिस को सौंप दिया हैं। परिवहन विभाग में कार्यरत एक महिला परिचालक का कहना है कि वह लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर परिचालन करती है। दो दिसंबर को वह मुख्यालय स्थित बैंक में थी। तभी उसके पास नियमित बस चालक सुधीर ने फोन किया। वह नशे में था। आरोप है कि फोन रिसीव करते ही सुधीर उससे अभद्र व अश्लील बातें करने लगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...