संभल, सितम्बर 12 -- बरसात के मौसम में सर्पदंश के मामले निरंतर सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को महिला और किसान को सांप ने डस लिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के नूरियो सराय निवासी महिला मुन्नी देवी खेत में भिंडी की फसल की निराई करने गई थी। इसी दौरान उसे सांप ने उन्हें डस लिया। सांप को देखकर उनकी चीख निकली तो खेत पर मौजूद परिवार के लोग आनन-फानन में महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उन्हें एंटी वैनम इंजेक्शन देकर उपचार शुरु कर दिया। दूसरी तरफ कैला देवी क्षेत्र के नारंगपुर गांव निवासी वृद्ध किसान धर्मपाल शुक्रवार को खेत पर फसल की रखवाली करने के लिए पहुंचे। सांप ने खेत में उन्हें डस लिया। परिवार के लोगों ने उन्हें भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बता दें कि इससे पहले धनेटा सोतीप...