गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों ने महिला समेत दो लोगों से मोबाइल लूट लिए। घटना के संबंध में पीड़ितों ने थाने में शिकायत दी। थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत के गांव कटकवारा में रहने वाले उमाचरण का कहना है कि वह वर्तमान में एबीईएस कॉलेज के पास डूंडाहेड़ा में रहते हैं। 24 नवंबर की रात लालकुआं से चौधरी मोड़ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान बदमाश आया और उनका मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़ित का कहना है कि मोबाइल के कवर में उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी रखा था, जो मोबाइल के साथ ही चला गया। उन्होंने 25 नवंबर को नगर कोतवााली में रिपोर्ट दर्ज कराई। दूसरे मामले में भवदीप कौर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आठ नवंबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़ी थी, इसी दौर...