बिजनौर, दिसम्बर 2 -- राजा का ताजपुर। स्थानीय निवासी महिला ने थाने में पेड़ काटने के विवाद को लेकर पड़ोसियों पर मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार को जहाँआरा पत्नी यूनुस ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपने बच्चों के साथ राजा का ताजपुर में रहती हैं जबकि उनके पति मुंबई में काम करते हैं। उनके घर के पास अरंडी व बगैरह के पेड़ खड़े हैं। आरोप है कि उनके पुत्र अब्दुल द्वारा काटे गए पेड़ मोहल्ले के रहने वाले आरिफ के पुत्र बिलाल ने छीन लिए। विरोध करने पर आरिफ, रजिया, आमिर और भूरा ने उनकी बेटियों तूबा व आयशा के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मारपीट में जहाँआरा के सिर और कान में चोटें आई हैं। पुलिस ने आरिफ, रजिया, आमिर व भूरा के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है।

हि...