पटना, दिसम्बर 24 -- पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा है कि महिला और बालिका हितैषी ग्राम पंचायतों का विकास सिर्फ एक योजना नहीं बल्कि आधी आबादी की नीति निर्माण में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का एक सामूहिक प्रयास है। यह योजना महिला जन-प्रतिनिधियों की क्षमता संवर्धन के लिए भी प्रतिबद्ध है। बुधवार को पंचायती राज विभाग, यूएनएफपीए और पीसीआई इंडिया की ओर से बिहार की महिला एवं बालिका हितैषी ग्राम पंचायतों के माध्यम से लैंगिक रूप से उत्तरदायी शासन को आगे बढ़ाना विषय पर पंचायत जन प्रतिनिधियों को संवेदनशील बनाने के लिए एक दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सिर्फ सामाजिक ही नहीं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर लैंगिक भेदभाव को दूर करके एवं आर्थिक गतिविधियों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर...