गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की आर्य नगर कॉलोनी में पुराने विवाद को लेकर महिला और उसके बच्चों के साथ मारपीट की गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।आर्य नगर कॉलोनी निवासी महिला ताहिरा व उसके बच्चों के साथ शनिवार को जेठ सादिम, देवर शोएब व देवरानी रेशमा ने पुराने विवाद को लेकर लाठी डंडे से मारपीट की। मारपीट में पीड़िता के सिर पर काफी चोट आई। पीड़िता के पिता द्वारा विरोध करने पर तीनों जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। परिजन घायल हालत में महिला को संयुक्त अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी। पीड़िता ने बताया कि 16 अक्तूबर को भी आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की थी। आस पास रहने वाले लोगों ने बीच बचाव कर समझौता करा दिया था। उस समय पु...